बिहार सरकार जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लगातार दावा करती रहती है कहीं दावे पूरे हुए तो कहीं कागजों में सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। बता दें कि हरनौत प्रखंड के अधिकारियों की इस उदासीनता से अछूता नहीं रहा है। प्रखंड के कई मुख्य मार्ग सरकार के गड्ढे मुक्त करने के दावे को चिड़ा रहे हैं।
उन्हीं में से एक हरनौत प्रखंड के नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट के समीप रास्ता गड्ढा में तब्दील हो जाने से यात्री व जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरनौत फुटपाथ इस संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट के समीप गड्ढा हो जाने से वाहन समेत पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। यहां पर कई प्रकार की दुर्घटना हो सकती है।कोई भी पदाधिकारी इसका निगरानी नहीं कर रहे हैं। हरनौत प्रखंड के पदाधिकारी तो जनता की बात सुनते ही नहीं है। नगर पंचायत के मुख्य गेट के समीप जो दृश्य देखने को मिल रहा है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है अगर गड्ढे को ठीक नहीं कराया गया तो कोई भी बड़ी हादसा हो सकती है क्योंकि यहां पर वाहनों को आने जाने का सिलसिला जारी रहता है।