“माई बहिन मान योजना”के तहत प्रति माह ₹2500 दिया जाएगा:- अनिल कुमार अकेला
राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि मां -बहनों के जीवन यापन की लागत बढ़ती ही जा रही है महंगाई के वजह से भोजन, कपड़ा,आवास,गैस,परिवहन जैसी जरूरी चीजों पर ज्यादा बोझ बनता जा रहा है इससे घरेलू बजट पर दबाव बनता है ।जिसके कारण मां -बहनों की आर्थिक जीवन स्तर में गिरावट होती है।महंगाई को रोकने के लिए विपक्ष के नेता प्रति ने तेजस्वी यादव जी ने घोषणा किया है कि राजद की2025 में सरकार बनते ही मां बहनों की समृद्धि के लिए “माई-बहिन मान योजना” बिहार की महिलाओं को हर महीने ₹2500 दिया जाएगा। और सरकार बनते ही एक महीना के अंदर लागू कर दिया जाएगा।
श्री अकेला ने कहा की उपरोक्त योजना के प्रचार प्रसार हेतु बिहार विधानसभा क्षेत्र में 1 जनवरी 2025 नए साल में इसकी शुरुआत करेंगे।