आज नेहरु युवा केंद्र नालंदा के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे आत्मनिर्भर भारत एवं युवा युवतियां उन्मुखीकरण का संवाद कार्यक्रम का आयोजन युवा मंडल एवं महिला मंडल का सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण इंटर महाविद्यालय के प्रभारी प्रोफेसर रामरतन सर, सायक्लोजी प्रोफेसर कमलजीत सिंह, सद्भावना मंच के संचालक दीपक जी कराई प्रखंड के पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर विकाश कुमार त्रिपाठी, थरथरी राष्ट्रीय युवा कोर नीतीश कुमार निराला जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया! इस कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र नालंदा के कराईपरसुराई के प्रखंड प्रभारी पंकज कुमार एवं निशु कुमारी के द्वारा किया गया!
इस आयोजन में सद्भावना मंच के संचालक दीपक जी एवं पूर्व nyc विकाश कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत में हम सभी युवाओं को योगदान देना होगा, जिससे एक आत्मनिर्भर भारत बन सके, एवम युवाओं को अनेकता में एकता का गुण सिखाया , जिसमें वह अपने जीवन में एवं भारत को आत्मनिर्भर बनने में अहम भूमिका निभा रहा है! युवा एवं युवतियां आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती है ! और आत्मनिर्भर भारत बनने में सहयोग कर सकती है! इस मौके पर उदय चंद , राजू जी, पिंटू जी जय प्रकाश पांडेय , अमरेश कुमार ,सोनू कुमार , बिट्टू कुमार , सुजीत कुमार , राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे!