स्थानीय बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट में स्थित यूनिवर्सल म्यूजिकल अकैडमी में यूथ सिंगिंग कंपटीशन का पहला ऑडिशन की शुरुआत की गई ऑडिशन कार्यक्रम में जिले के सिंगिंग में रुचि रखने वाले गायकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के जज के रूप में शहर के जाने-माने गायक दिनेश कुमार और लखनऊ के राज मलिक संयुक्त रुप से गायको की प्रतिभा का आकलन कर रहे थे महिला जज के रूप में रियासी चंदा ने भी गायकों के चैन में अपनी भागीदारी निभाई सिंगिंग फर्स्ट ऑडिशन के ऑर्गेनाइजर के रूप में सोनू सुमन प्रेम सागर अभिषेक जयसवाल ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई संजय स्टार दिनेश कुमार ने बताया कि अपने जिले एवं शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उसे निखारने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता है और मैं दिनेश कुमार यहां के कलाकारों को प्लेटफार्म देने के लिए ही यूथ सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन शुरू किया हूं यह तो मेरा पहला ही ऑडिशन है इसके बाद मैं कई ऑडिशन लूंगा और नालंदा जिले के गायक कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका दूंगा
यूथ सिंगिंग कंपटीशन का पहला ऑडिशन की शुरुआत
0
77
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES