प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम पटेल के अनुमोदन के उपरांत जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा की। युवा जदयू नालन्दा के जिलाध्यक्ष विकास कुमार, लोकसभा प्रभारी धनंजय देव एवं मुख्य प्रवक्ता अभिषेक पटेल द्वारा सोमवार को बिहार प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड द्वारा अनुमोदित नालन्दा जिलान्तर्गत सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं 05 विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की। संगठन में कई नए चेहरों को जगह देने के साथ ही बेहतर काम करने वालों को फिर से मौका मिला है।जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने सूची जारी करते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह, युवा जदयू बिहार प्रदेश प्रभारी श्री विशन कुमार बिट्टू एवं युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम पटेल के निर्देशानुसार नालन्दा युवा जदयू बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने हेतु कृत-संकल्पित है। युवा जदयू के कंधे पर पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-योजनाओं को आमजनों तक पहुचाने की भी जिम्मेदारी है। नालन्दा में युवा के सशक्त टीम का गठन किया गया है, जो जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सिद्धातों को बूथ स्तर तक पहुंचकर उनके कार्यो का प्रचार-प्रसार करेगी।
विधानसभा प्रभारी एवं प्रखंड अध्यक्ष की सुची निम्न प्रकार हैंः-
विधानसभा प्रभारीः- हिलसाः- अजय चन्द्रवंशी, इस्लामपुरः- जयप्रकाश यादव, राजगीरः- उपेन्द्र कुमार दिलवाला, अस्थावांः- चिन्टु पाण्डेय, हरनौतः- दिलीप कुमार
प्रखंड अध्यक्षः- बिहारशरीफ- सुधीर कुमार, रहुई- नागेन्द्र कुमार उर्फ पप्पु, अस्थावां- नवीन कुमार, बिन्द- ज्ञानदीप कुमार, कतरीसराय- नवीन कुशवाहा, सरमेरा- अखिलेश कुमार, हिलसा- रुपेश पटेल, थरथरी- अविनाश चैधरी, परवलपुर- राजेश कुमार, कराय परसुराय- दीपक कुमार, नूरसराय- अभिषेक कुमार, वेन- पुरुजित सिंह राणा, राजगीर- राकेश कुमार, गिरियक- वकील कुमार, सिलाव- चंद्र प्रकाश वर्मा, हरनौत- नीलेश कुमार, चण्डी- विक्रम पटेल, नगरनौसा- सुभाष कुमार, इस्लामपुर- आशुतोष कुशवाहा, एकंगरसराय- धीरज कुमार
जदयू जिलाध्यक्ष शियाशरण ठाकुर जी, युवा जदयू नेता प्रणव प्रकाश, अभय प्रताप, रजनीश ठाकुर, प्रभात कुमार, दीपक कुमार, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष मणिकांत सुमन, सन्नी पटेल, संजीत यादव सहित कई युवाओं ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।