Saturday, February 8, 2025
Homeकार्यक्रमपांच राज्यों के युवा पांच दिवसीय कैंप के समापन पर अपने अनुभव...

पांच राज्यों के युवा पांच दिवसीय कैंप के समापन पर अपने अनुभव साझा किए ।

नालंदा – बुधवार को पांच राज्यों के युवाओं के शिविर का समापन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र नालंदा एवं माय भारत द्वारा आयोजित सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान प्रदान शिविर में आए हुए पांच राज्यों के युवाओं ने चार दिनों के अपने अनुभव को साझा किया।
इस दौरान

सिक्किम के गंगटोक से आए गोपाल गौतम ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर उदाहरण से समझा कर हम लोगों का ज्ञान बढ़ाया गया।एवं कई ऐतिहासिक स्थलों को देखने समझे का अवसर मिला। हम पांच साथियों के साथ नालंदा आए अच्छा लगा।

पांच राज्यों के युवा पांच दिवसीय कैंप के समापन पर अपने अनुभव साझा किए ।  पांच राज्यों के युवा पांच दिवसीय कैंप के समापन पर अपने अनुभव साझा किए ।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आए तरुण मंडल ने बताया कि विभिन्न राज्यों के साथ काम के तरीके, संस्कृति एवं खान पान देखने का मौका मिला।मै बिहार पहली बार आया अच्छा लगा। यहां रेलवे स्टेशन अच्छी नहीं है,सफाई एवं बुक स्टाल नहीं है,बेटिंग रूम अच्छा नहीं है।सड़क में भी बंगाल के बनिस्पत सुधार की जरूरत है।

उत्तरप्रदेश के बहराइच से आए रफीक उद्दीन ने बिहार के संस्कृति विरासत की सराहना की।

मेघालय के नुस्ताइन से आई मेवारी सीसा लिखोई ने बताया कि भारत के दिल्ली एवं अन्य राज्यों के मुख्यालय में हमे रूप रंग और भाषा के कारण विदेशी समझते हैं,जबकि नालंदा में ऐसा नहीं हुआ ये हमलोगों के जीवन का बेहतरीन उदाहरण हैं। यहां के लोगों का स्वागत के तरीके बहुत अच्छा लगा। यहां के खान पान अच्छा है। हमने बहुत कुछ सिखा एवं ऐतिहासिक धरोहरों को देखकर अपने भारतीय होने पर गर्व होता है।

आसाम के सिरंग से आए दीपक वासुमोताखरी ने यहां की खान पान को अच्छा बताया साथ ही रहने की व्यवस्था एवं बाथरूम एक ही में सभी युवाओं को ठहराने की बात कही। साफ सफाई नहीं रहने की बात कही गर्म पानी एवं अन्य जरूरी बातों का ख्याल रखा जाता तो कैंप और बेहतर होता।

सिक्किम के युवाओं द्वारा युवा अधिकारी पिकी गिरी जी एवं टीम के सदस्यों का अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।

मेघालय टिम ने पूरा भारत अच्छा गीत गाकर आभार व्यक्त किया।
अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र युवा अधिकारी पिकी गिरी एवं अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस

मौके पर नेहरू युवा केंद्र नालंदा के लेखपाल राजेश कुमार सिंहा ,पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार प्रकाश कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments