कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए भारत मे बने वैक्सीन का डोज लेने के बाद युवा वर्ग काफी उत्साहित है।राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में आज 18 से 44 वर्ष उम्र सीमा वाले कुल 180 लोगो को पहला टीका दिया गया जबकि 45 से ऊपर श्रेणी में कुल 40 लोगो को टीका दिया गया। पहले दीन कोविड 19 के वैक्सीन लेने के बाद मेन बाजार निवासी युवा निशांत कुमार सिंह,बस स्टैंड निवासी किसलय कुमार,नईपोखर निवासी कन्हैया कुमार काफी उत्साहित दिखे। युवाओं ने कहा कि देश मे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन के लिए सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। कोविड 19 से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन का पालन अतिआवश्यक है।टीका लेने वाले युवाओं ने कहा कि कोविड पोर्टल पर टीका के लिए निबंधन कराना काफी सरल है।
बिहार में 18 वर्ष से ऊपर के लिए बीते अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया था। दूसरे राज्यो में तो एक मई से युवाओं के टीकाकरण प्रारंभ हुआ लेकिन बिहार को टीका उपलब्ध नही हो पाया था। लेकिन बिहार में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के टीकाकरण के लिए शनिवार को साढ़े तीन लाख डोज स्वास्थ्य विभाग बिहार को उपलब्ध कराया गया तब रविवार से बिहार के विभिन्न जिलों में इस उम्र सीमा के लिए टीकाकरण प्रारम्भ हुआ। केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के युवाओं के लिए फिलहाल साढ़े तीन लाख डोज ही उपलब्ध कराया गया है।