युवा चौपाल कार्यकर्ता सम्मेलन का परिचर्चा किया गया ।
कर्पूरी ठाकुर (टाउन हॉल) के प्रांगण में राजद के जिला अध्यक्ष मनोज यादव के साथ जीविका दीदी के कैफे में 2 तारीख को होने वाली पटना के मिलर हाइ स्कूल में होने वाली युवा चौपाल कार्यकर्ता सम्मेलन के संबंधित तेजस्वी यादव के अध्यक्षता में होने वाली युवा चौपाल कार्यकर्ता सम्मेलन का परिचर्चा किया गया । इस परिचर्चा में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव का कहना है कि जेडीयू का पुत्र मोह और जेडीयू का पतन निश्चित है । सूबे के हमारे मुखिया नीतीश कुमार अब सक्षम नहीं रहे की वो खुद कोई फैसला ले सके , उनका अब आस्तित्व खत्म हो चुका है । साथ ही अपने बेटे निशांत कुमार को राजनीति में शामिल करने और सीएम पद के दावेदारी का जो अंजाम लिए है । वो बेकार है , क्योंकि जनता को अब बेरोजगारी दिख रही है , जो राजद ही दूर कर सकते है । क्योंकि उनका युवा नेता माननीय पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही युवाओं का दुख दूर कर सकते है । साथ ही NDA और जेडीयू का पतन बिहार से निश्चित हैं । इस परिचर्चा में उपस्थित जिला अध्यक्ष मनोज यादव , जिला महासचिव राजद के पंकज यादव, जिला महासचिव शेखर यादव , रुद्राक्ष यादव , सुरेंद्र यादव , दयानन्द यादव , और पवन यादव के साथ महानगर प्रधान महासचिव कुंदन कुमार एवं युवा महासचिव चंदन यादव मौजूद थे।