आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रांगण में एक योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में योग गुरु मौसम शर्मा ने लोगो एवं मरीज़ो को योग साधना से कैंसर पर विजय पाने के तरीकों में योग के अनमोल योगदान के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ वी पी सिंह ने कहा की कोरोना ने जो तबाही मचाई उससे दुनिया कांप उठी हर देश के वैज्ञानिक कोरोना का इलाज ढूंढने में जुट गए और भारत समेत कई देश वायरस की वैक्सीन बनाने में कामयाब भी हुए। मगर एक बीमारी ऐसी है जिसकी जकड़ हर दिन मजबूत होती जा रही है पर उसे पूरी तरह खत्म करने में कामयाबी नहीं मिली है। इस बीमारी का नाम है कैंसर । कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसका क्योर.. उसके शुरूआती लक्षणों पर ही डिपेंड करता है। जितनी जल्दी बीमारी पता चलेगी। उतना ही ठीक होने के चांसेस बढ़ेंगे। आंकड़ों की मानें तो भारत में 70% लोगों का कैंसर आखिरी स्टेज पर पता चलता है।
के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक हर 9 में एक भारतीय को कैंसर होने की आंशका बनी रहती है और 2025 तक तो देश के 16 लाख लोग कैंसर का शिकार हो सकते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर लंग्स कैंसर के मरीज़ होंगे। 1 कैंसर के इलाज में की जाने वाली कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट इलाज को मुश्किल बना देते । इसलिए कई लोग जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग शामिल हैं कैंसर का इलाज कराने से पहले ही बीमारी से हार मान लेते हैं। शोधकर्ताओं की मानें तो कैंसर के दौरान जिन मरीज़ों ने योग किया। उनकी इम्यूनिटी बढ़ी और योग ने इन मरीज़ों की जीने की इच्छा को भी मजबूत किया यानि योग कैंसर के ट्रेडिशनल इलाज में साथ देता है योग की ताकत से मरीज को जीवनदान मिल सकता है। इस अवसर पर खगड़िया के सांसद श्री महबूब अली कैसर एवं विधानसभा सदस्य श्री युसूफ कैसर ने लोगो को योग करने का तथा इसे अपनी जीवन शैली में लाने का सन्देश दिया। सभा में सवेरा कैंसर अस्पताल के डॉक्टर, मरीज़ तथा उनके अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जीने प्रमुख थे डॉ विशाल मोहन सिंह, डॉ आर के सक्सेना, डॉ आकाश कुमार सिंह, डॉ फैज़ अशरफ, डॉ विवेक पांडेय, डॉ राज कमल ।