नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर एवं पत्र लिखकर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव नालंदा में हो इसके लिए अनुरोध किया सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि नालंदा अंतरराष्ट्रीय पर्यटक से जुड़ा है देश विदेश से सैलानी यहां आते हैं और नालंदा का सारनाथ से एक रिश्ता सा है सांसद कौशलेंद्र कुमार से नालंदा वासियों एवं नालंदा के बुद्धिजीवियों ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को ठहराव के लिए लंबे मांग की जा रही थी सांसद कौशलेंद्र कुमार के बात और तर्क को मानते हुए भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव नालंदा स्टेशन पर करने के बात मान ली इसके लिए उन्होंने विभागीय स्तर पर पत्र भी लिखा एवं एक पत्र के माध्यम से सांसद कौशलेंद्र कुमार को भी इनकी जानकारी दी इस खबर को सुनते ही जहां नालंदा वासियों में हर्ष है वही कौशलेंद्र कुमार के इस प्रयास की सफलता के लिए सभी जनता कौशलेंद्र कुमार को धन्यवाद एवं आभार जता रहे हैं
पत्र लिखकर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव नालंदा में हो इसके लिए अनुरोध किया |
0
29
RELATED ARTICLES
- Advertisment -