विक्रम कुमार कांड से संबंधित एक लिखित आवेदन नालंदा आरक्षी अधीक्षक को सौपा गया।
बिहारशरीफ:- विक्रम कुमार कांड से संबंधित एक लिखित आवेदन आरक्षी अधीक्षक नालंदा को सौपा गया।
इस अवसर पर पार्वती देवी ने बताया कि हमारा पुत्र विक्रम कुमार को वेन प्रखंड सह थाना के अंतर्गत बारा गांव निवासी बिट्टू कुमार पिता अनिल चौधरी ने बाराती के बहाने पटना के बेगमपुर ले गया और वहां से जहानाबाद जिला के नगमा गांव ले गया जहां मेरा पुत्र का मोबाइल चोरी हो गया। काफी खोजबीन कर मोबाइल नहीं मिला और पुणः पटना सिटी के बेगमपुर आ गया, इसी बीच जहानाबाद जिला के नगमा गांव से मेरे पुत्र के मोबाइल से फोन आता है कि आपका मोबाइल मिल गया है, आ कर अपना मोबाइल ले जाइए, तब मेरा पुत्र विक्रांत कुमार अपना मोबाइल लाने जहानाबाद जिला के नगमा गांव चला जाता है और वहां से अभी तक मेरा पुत्र विक्रांत कुमार घर लौटकर वापस नहीं आया है। अशंका है कि मेरा पुत्र को अपराह्न कर किसी गुप्त जगह पर छुपा दिया गया है और पैसे की मांग कर रहा है।
इस मौके पर अति पिछड़ा/ दलित/ अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष सह संस्थापक बलराम दास ने संयुक्त रूप से कहा कि पीड़िता पार्वती देवी के पुत्र को जिला प्रशासन एक्शन लेते हुए तत्काल खोजबीन कर विक्रम कुमार को सकुशल उसके परिजनों को सुपूत करें। नहीं तो प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस कांड से संबंधित एक लिखित आवेदन 15/7/24 को बाईपास थाना (पटना) को दिया गया है, जिसका कांड संख्या 339/24 है, लेकिन बाईपास थाना (पटना) के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, उल्टे पीड़िता को डांट फटकार कर भगा दिया जाता है।
इस मौके पर अति पिछड़ा/ दलित/ अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव उमेश पंडित जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सनी कुमार वाल्मीकि दास आदि लोग उपस्थित थे।