बिहार शरीफ:- 18 जून 2021, बिहार के प्रसिद्ध राजनेता बिहार के प्रथम उप मुख्यमंत्री डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह के जयंती पर अनुग्रह पार्क में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज परिवार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि बताया कि डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह राजनेता और बिहार के प्रथम उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री एवं श्रम मंत्री रहकर बिहार की लगातार सेवा की भारत के स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ रहे महात्मा गांधी डॉ राजेंद्र प्रसाद के साथ मिलकर चंपारण सत्याग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आधुनिक बिहार के निर्माताओं में एक थी
उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें बिहार विभूति के रूप में जाना जाता है उनकी शौर्य शीतल,उपकारी,अहंकारहीन शख्सियत उन्हें महान बनाया है जिस समय वह पटना कॉलेज में आए उस समय देश की शिक्षित व्यक्तियों के ह्रदय में परतंत्रता की वेदना का अनुभव होने लगा था गुलामी की जंजीर में जकड़ी हुई मानवता का चित्रकार अब उन्हें सुनाई पड़ने लगा था वे उस जंजीर को तोड़ फेंकने के लिए व्याकुल होने लगे थे। सुरेंद्रनाथ बनर्जी तथा योगीराज अरविंद जैसे महान आत्माओं से मुलाकात होने लगी उनका हृदय भी भारत माता की सेवा के लिए तड़प उठा और उस पावन मार्ग पर अग्रसर हो गए सरफुद्दीन के नेतृत्व में बिहारी छात्र सम्मेलन नाम का संस्था संगठित की गई जिसे देश रत्न राजेंद्र प्रसाद बाबू जैसे मेघावी छात्रों के साथ करने एवं नेतृत्व करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम में नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अनिल गुप्ता प्रचार प्रसार मंत्री, युवा व्यवसायी नेता रौशन कुमार,आशीष कुमार, श्याम सुंदर गुप्ता, राजेश ठाकुर, संदीप गुप्ता, सन्नी यादव आदि लोगों ने माल्यार्पण कर उनका नमन किया।