Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमकार्य करने वाले पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी और चिकित्सक होंगे सम्मानित

कार्य करने वाले पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी और चिकित्सक होंगे सम्मानित

परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान “ट्रस्ट” संस्था के कार्यकारणी समिति द्वारा देशभर के पाँच विभूतियों को “समर्पण सम्मान 2023” के लिए चयन किया है। जिनमें मुख्य रूप से सशक्त साहित्यकार, निर्भीक वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए, हिन्दी साहित्य के सशक्त नव हस्ताक्षर, सशक्त निबंधकार व खोजी साहित्यकार राकेश बिहारी शर्मा को उनके अनवरत साहित्य साधना के लिए, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. संध्या सिन्हा, समाज सेवा एवं जागरूकता के क्षेत्र में भैया अजीत तथा समाज सेवा और जागरूकता के क्षेत्र में गांधीवादी विचारक दीपक कुमार के नाम की घोषणा की गई है। ये सभी नामों की घोषणा किड्ज केयर कान्वेंट, मुहल्ला- हाजीपुर, बिहारशरीफ (नालंदा) में एक समारोह में की गई।

ट्रष्ट के सचिव श्री विनय कुमार कुशवाहा ने कहा कि “ट्रस्ट” की ओर से समाजसेवी परमेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों, चिकित्सकों और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिवर्ष सम्मान-पत्र,स्मृति चिन्ह , अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जाता है । उन्होंने बताया कि ये सभी कार्यक्रम समारोह पूर्वक मानव सेवा के लिए समर्पित संस्था, परमेश्वरी देवी सेवा संस्थान “ट्रस्ट” द्वारा 31 जनवरी 2023 दिन मंगलवार, समय- 2:30 दिन को किड्ज केयर कान्वेंट, मुहल्ला- हाजीपुर, बिहारशरीफ (नालंदा) में किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments