Saturday, December 21, 2024
Homeकार्यक्रमबुंदेलखंड में आयोजित हुआ महिला साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम ।

बुंदेलखंड में आयोजित हुआ महिला साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम ।

बुंदेलखंड में महिलाओं को साक्षर एवं सशक्त बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें महिलाएं एवं किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह जानकारी सुश्री गीता कौर ने दिया उन्होंने बताया शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिससे
हम उन्नत खेती एवं परिवार की भलाई कर सकते हैं और अभी की जरूरत सभी के हाथों में मोबाइल हैं परंतु इसके माध्यम से होने वाले अकाउंट साइबर क्राइम धोखाधड़ी से बचाया जा सकता कि अपने अकाउंट का नंबर , ओटीपी, एटीएम नंबर, किसी को ना बताएं क्योंकि बैंक ये सभी जानकारी नहीं लेता। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं में स्वरोजगार के अवसरों को प्राप्त करने की विषय में जानकारी दी।

जिले के, न्यूरिया, मसगांव, करगांव, कुमाउपुर, सिजनौड़ा, और गहरौली गांव में किसान संगोष्ठीयो का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कृषकों, पशुपालकों को कृषि,पशुपालन, उद्यान विभाग और आजीविका सम्बन्धी की योजनाओं की जानकारी सम्बन्धित विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा पहुंचना था।
साथ ही पशुओं में फैली लंपी चर्म रोग के विषय में जानकारी दी गई और इसके बचाव के साथ लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।

बाएफ संस्था द्वारा संचालित बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत ग्राम सिजनौदा ब्लॉक मौदहा, हमीरपुर (यू.पी.) में किसान संगोष्ठी हुई जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. उपेंद्र सिंह जी(उप मुख्य चिकित्साधिकारी मौदहा)*, डॉ. विवेक कुमार (पशु चिकित्साधिकारी करहिया), हेमंत पंचाल ( पशु धन प्रसार अधिकारी बिगहना), ग्राम प्रधान प्रहलाद निषाद, श्री संजीव पटेल (उत्तर प्रदेश पुलिस), विनीत यादव (उत्तर प्रदेश पुलिस), सुरेश कुमार (लेखपाल) एस .के. सिंह (जिला प्रभारी, बायफ ) गीता कौर (फील्ड कोर्डिनेटर,बायफ) उपस्थित रहे, कार्यक्रम की शुरुआत मणिभाई देसाई जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप जलाकर की गई इसके पश्चात सभी उपस्थित अतिथि गणों का स्वागत कर बैठक की शुरुआत की गई सर्वप्रथम सुश्री गीता कौर द्वारा बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि पशु प डॉ. उपेंद्र सिंह जी(उप मुख्य चिकित्साधिकारी मौदहा) ने किसानों को पशु पालन व लम्पी स्किन बीमारी से बचाव की जानकारी दी, इसी के साथ सेक्स सार्टेड सीमेंस से नस्ल सुधार के साथ होने वाले लाभ बताए। मौदहा से लेखपाल सुरेश कुमार ने कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी । उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सुश्री विनीता यादव द्वारा महिलाओं जागरूक किया घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, चाइल्ड लाइन, संबंधी हेल्पलाईन से अपनी शिकायत करने और उसकी गोपनीयता पर पूर्ण विश्वास दिलाया साथ ही साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी।
प्रहलाद निषाद (ग्राम प्रधान) द्वारा ग्राम में चल रहे कार्यक्रम के बारे महिलाओं और किसानों को योजना के साथ जोड़कर लाभ दिलाने का अश्वासन दिया ।

अंत में सरिता (शिक्षिका) व हरिओम (पुरुष प्रेरक) के द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे सहयोगी ऋतुराज त्रिपाठी , गोविंद पांचाल , शिवेंद्र प्रताप , अशोक कुमार , एवं कार्यक्रम संचालन श्यमनारायन द्वारा किया गया। वही ग्राम गहरौली, ब्लॉक मुस्कुरा, हमीरपुर में पशुपालन विभाग के सहयोग से बायफ संस्था द्वारा संचालित, बुंदेलखंड महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर संस्था के जिला प्रभारी एस के सिंह ने गाय की प्रजाति में फैल रही लंपी स्किन रोग के विषय में जानकारी दी और बचाव के तरीके व सावधानियां बताई।

इसी क्रम में अपनी विदेशी गाय और भैंस में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से सेक्स सोर्टेड सीमेन से गर्भधान कराने की सलाह दी गई जिसमें 90% से अधिक मादा बच्चे पैदा होते हैं जिससे अन्ना प्रथा में रोक लगाई जा सके।
साथ ही अपना जिला हमीरपुर जैविक जिला घोषित है तो प्रत्येक किसान को जागरूक किया गया कि अपनी खेती में ज्यादा खाद यूरिया डी.ए.पी. का इस्तेमाल करते हुए वर्मी कंपोस्ट खाद व कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करें जिससे मृदा को बंजर होने से बचाया जा सके और कृषि उत्पादन बढाया जा सके।

वही तकनीकी और डिजीटल शिक्षा के साथ अक्षर और अंको का ज्ञान, को बढ़ाने और उसके सही प्रयोग की जानकारी लेने का माध्यम साक्षरता केन्द्र पर आने के लिए महिलाओं को सीखने आने के लिए कहा गया।
बैठक में मुख्य अतिथि बाबूराम ग्राम प्रधान, गहरौली ने महिलाओं व किसान भाइयों को समझाया की खेती में ज्यादा खाद ना डालें अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ लगा दी जा सके और गायों को अन्ना ना छोड़े बांध कर पशुओं को खिलाने की आदत डालें।

वही महिला साक्षरता केंद्र कुम्हऊपुर में महिला साक्षरता कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि घनश्याम उद्यान निरीक्षक जिला उद्यान विभाग हमीरपुर ग्राम कुम्हऊपुर के पुर्व प्रधान कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान उमाशंकर एवं पंचायत सहायक नेहा वर्मा उपस्थित रहे एवं बाएफ़ के तरफ से जिला प्रभारी एस. के. सिंह जी व बाएफ़ फील्ड कोआर्डीनेटर गीता कौर बाएफ़ केंद्र प्रभारी ललपुरा संतोष कुमार व शिक्षिका पद पर तैनात प्रियंका देवी, मेल मोटिवेटर एस.कुमार एवं अशोक कुमार उपस्थित रहे |

इस मौके पर एस. के सिंह जी के द्वारा लम्पी स्किन रोग के बारे में विस्तार पूर्वक किसानो को जागरूक किया गया एवं गीता कौर के द्वारा महिला साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी |कुलदीप कुमार सिंह (पूर्व प्रधान) के द्वारा महिलाओं एवं किसान भाइयों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनायें चलायी जा रही है उनका रजिस्ट्रेशन करवा करके लाभ लें |

अंत में मुख्य अतिथि घनश्याम(उद्यान निरीक्षक) जिला उद्यान विभाग हमीरपुर के द्वारा जो भी योजनायें चल रही है उसके बारे में बताया गया एवं सभी किसानों से कहा गया कि उद्यान विभाग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा करके विभाग द्वारा चलायी जा रही विभन्न योजनाओं का लाभ लें | अध्यक्षता कर रहे एस. कुमार जी द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, महिलाओं एवं किसानों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

ग्राम न्यूरिया में किसान गोष्ठी की गई जिस में उपस्थित किसान भाई और महिला साक्षरता केंद्र की महिलाएं एवं उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारी व पशुपालन विभाग के डॉक्टर साहब द्वारा मिलने वाले योजनाओं के लाभ के विषय में जानकारी दी गई ग्राम पंचायत प्रधान न्यूरिया कन्हैया दीक्षित के द्वारा बाया महिला साक्षरता केंद्र न्यूरिया में आयोजित किसान गोष्ठी में ग्रामीणों को महिलाओं को साक्षरता के बारे में वह ग्राम विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीवंश राज पटेल जी के द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में कृत्रिम गर्भाधान साथ-साथ लंपी वायरस बचाव व सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई बायफ डीपीओ शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा किसान गोष्ठी में ग्रामीणों को महिला साक्षरता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments