विद्युत के खुले तार के स्पर्श में आने से राजगीर नगर परिषद बंगाली पाड़ा भदोखरी पर के 28 वर्षीय महिला बेहोश हो गई महिला की पहचान अजय यादव की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई। रविवार की दोपहर रिमझिम बारिश के बीच कुंड क्षेत्र के पांडू पोखर में महिला घास काट रही थी, उसी समय वह खुले विद्युत तार के चपेट में आ गई जिससे उस महिला को करंट का जोरदार झटका लगा और महिला वहीं बेहोश होकर गिर गई । मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा विद्युत विभाग को सूचित कर लाइन कटवाया गया गया। घटनास्थल पर मौजूद राजगीर के समाजसेवी राजू पासवान द्वारा तुरंत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को सूचना कर विद्युत बाधित करवाने के उपरांत बेहोश महिला को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में मौजूद डाक्टरो द्वारा महिला को विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।दूरभाष पर सूचना के उपरांत महिला के परिजन भी विम्स पावापुरी पहुंच चुके थे जहां से डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जाहिर करते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। महिला की हालत चिंताजनक है । वही राजगीर पांडू पोखर के प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि महिला पांडू पोखर के पूरब दीवार को फांद कर चुपचाप घास काट रही थी।पार्क के सिक्युरिटी भी महिला के घास काटे जाने से अनभिज्ञ थे।पांडु पोखर के किनारे से कुंड क्षेत्र की ओर ले जाए गए विद्युत तार में स्पर्श से महिला को करंट लग गया और वह बेहोश कर गिर ।
विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला बेहोश,राजगीर से विम्स फिर पीएमसीएच रेफर
0
323
RELATED ARTICLES
- Advertisment -