नालंदा – एक ओर जहां हम 22 वीं शादी में पंहुचकर चांद पर दुनिया बसाने की बात कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में टोना टोटका और डायन का आरोप प्रत्यारोप लगाकर कई जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है । ताजा मामला नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव की है । जहां एक बुजुर्ग महिला को डायन का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने बेरहमी से पिटाई की गई है । पीड़िता सदन महतो की 60 वर्षीय पत्नी बासमती देवी है । पीड़िता के पुत्र ने बताया कि पड़ोसियों नहीं उसके मां के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है ।
बदमाश तब तक अपना गुस्सा निकालते रहें जब तक बुजुर्ग महिला बेहोश नहीं हो गई । घायल अवस्था में पीड़िता को सरमेरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से गंभीर हालत को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल और सदर अस्पताल में भी हालत नाजुक होने के कारण ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे विम्स रेफर कर दिया । सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजन द्वारा मौखिक सूचना दी गई है । लिखित सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस घटना पर नजर बनाए हुई है ।