बिहार शरीफ प्रखंड स्थित देवी सराय में दृशा इमेजिंग एवं डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर उनके साथ विधान पार्षद रीना यादव उपस्थित रहीं। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार शरीफ में इस तरह के अत्याधुनिक जांच की सुविधाएं एक छत के नीचे पहली बार देखने को मिला है जहां मरीज को सभी तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध है उन्होंने अस्पताल संचालक से अपील करते हुए कहा कि गरीब एवं असहाय मरीजो को सेवा भाव से इलाज करें ना कि बिज़नेस भाव से नहीं वही विधान पार्षद रीमा यादव ने बताया कि इस अस्पताल में प्रख्यात डॉक्टर्स की टीम है जहां मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
इस अवसर पर दृशा अस्पताल के संचालक डॉ देवराज अर्स व डा रूपा कुमारी ने कहा कि बिहार शरीफ के रोगियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है तथा 24 घंटे यह सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है। इस टेक्नोस्टिक सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा एक्सरे अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन एवं ऑटोमेटेड पैथोलॉजी के अलावे अन्य चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है यहां के मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा इस अवसर पर डॉ. राजीव रंजन डॉ. श्रवन कुमार वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद जदयू प्रवक्ता धनंजय देव प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा डॉ. राजेश कुमार डॉ. महताब आलम डॉ. अजय,किडजी स्कूल प्राचार्य संजीव कुमार, मनोज मुखिया सकलदीप कुमार रंजीत चौधरी रितेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे