Monday, December 23, 2024
Homeकिसानजागरुकता अभियान चलाते हुए जन ने बाँटे 250 ग्रामीणों के बीच राशन...

जागरुकता अभियान चलाते हुए जन ने बाँटे 250 ग्रामीणों के बीच राशन एवं स्वच्छता किट,पीड़ित मानव की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं : डा. मानव

हिलसा (नालंदा) शनिवार को स्वंय सेवी संस्था ज्वायंट एक्शन नेटवर्किंग (जन) और जैक फ़ाउंडेशन के सहयोग से हिलसा प्रखण्ड के पोषण्डा, बरखंधा एवं कृष्णाविगहा गाँव मे वंचित समूहों के विधवाओं ,गरीव एवं निःशक्त जनो के 250 परिवारों वीच कोविड 19 से वचाव हेतू चेतना जागरण तथा राशन एवं स्वच्छता किट सामग्री के रूप मे चावल ,आटा ,तेल ,सोयाबीन , चीनी ,दाल ,आलू मशाला , सेनेटाईजर, मास्क, सेनेटरी पैड का वितरण किया गया ।सभी गाँवों मे चेतना जागरण कार्यक्र्म सामाजिक दूरी का पालन करते हुये किया गया । कोविड 19 से वचाव हेतू सतर्क ,सावधान ,सफाई तथा शरीर की प्रतिरक्षण क्षमता वढाने हेतू संतुलित और पोस्टिक भोजन करने ,मास्क लगाने ,समूह मे इकट्ठा नहीं होने का बारमवार निवेदन किया गया । वतौर मुख्य अतिथि के रूप मे ज़िला आइकॉन सह समाजसेवी डा.आशुतोष कुमार मानव एवं प्रखंड प्रमुख रमेश चंद्र चौधरी ने राशन किट वितरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की तथा जागरूकता कार्यक्रम को सम्वोधित किया ।डा. मानव ने कहा कि महामारी के इस दौर मे जन का प्रयास काविले तारीफ है । संस्था के सभी कार्यकर्ता कोरोना का जंग जीतने मे लगातार प्रयास कर रहे है । कार्यक्र्म को सम्वोधित करते हुये जन के सचिव रमाकान्त शर्मा ने जैक फ़ाउंडेशन को बिहार की लोगों को सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया । उन्होने कहा कि पिछले लौक डाउन के समय कोरोना महामारी के दौर मे रोज कमाने खाने वाले तथा निजी क्षेत्रो मे काम करने वाले लोगो के सामने जीवन यापन करने की कठीन चुनौति आ गयी थी ।जागरुकता अभियान चलाते हुए जन ने बाँटे 250 ग्रामीणों के बीच राशन एवं स्वच्छता किट,पीड़ित मानव की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं : डा. मानव
ऐसे मे सरकार आज समाज के सम्पन्न वर्ग तथा सामाजिक संस्थाओं को आगे आकार अपना फर्ज निभाना है । समाज और सरकार मिलकर इस महामारी से लोगो को मुक्ति दिला सकती है । प्रखंड प्रमुख रमेश चंद्र चौधरी ने कहा कि वच्चों की मानसिक और शारीरिक क्षमता महामारी के दौर मे प्रभावित हुयी है । घरेलू झगड़ा झंझट जैसी घटनाओ मे वृधि हो रही है । सभी लोगो को सवच्छता और दो गज कि आपसी दूरी वनाने पर ध्यान देना चाहिए । जन द्वारा दी गयी खाद्य सामग्री से लोगों मे मुस्कान और खुशी पैदा हुयी है । कार्यक्रम को करन राज ,आशीष कुमार ,सुनीता कुमारी, मुकेश कुमार ,रामबाबू कुमार , रानी कुमारी,मनीष कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार राजू रविदास, ने सम्वोधित किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments