Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना खत्म करके पक्की नौकरी...

इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना खत्म करके पक्की नौकरी देंगे

इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना खत्म करके पक्की नौकरी देंगे

● ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आने पर राशन की गुणवत्ता बेहतर करेंगे: डॉ. संदीप सौरभ

●भाजपा सरकार में जरूरत के हर चीज महंगी हो गई है

●भाजपा ने अपने बड़े-बड़े कारोबारियों का कर्ज माफ किया

सोहसराय-बबुरबन्ना 27 मई 2024 : रविवार की देरशाम बबुरबन्ना में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरव ने चुनावी सभा किया। चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरभ को समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा कि पालीगंज के लोकप्रिय विधायक डॉ. संदीप सौरव को नालंदा लोकसभा प्रत्याशी के रूप में इंडिया गठबंधन ने मैदान में उतारा है। 36 वर्षीय डॉ. संदीप सौरभ की उम्मीदवारी नालंदा में बेहद खास है। राजनीति में दिलचस्पी के कारण उन्होंने जनता की सेवा के लिए जेएनयू में हिंदी के सहायक प्रोफेसर की नौकरी छोड़ दी। संदीप सौरभ जी ने राजनीति की शुरुआत अपने छात्र जीवन से ही की है। 2013 में जेएनयू छात्र संघ के महासचिव रहे थे। उन्होंने राजनीति के लिए 2017 में हिंदी में सहायक प्रोफेसर की नौकरी नहीं की। संदीप सौरभ ने महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में पालीगंज से 2020 का विधानसभा चुनाव जीता था। पटना के पास मनेर के रहने वाले सौरव ने 2009 में जेएनयू से स्नातकोत्तर और 2014 में पीएचडी की पढ़ाई पूरी की थी। सौरभ जी 2013 तक अखिल भारतीय छात्रसंघ के दो बार राष्ट्रीय सचिव भी रहे थे। वह एक ओबीसी परिवार से आते हैं। उनके पिता एक सीमांत किसान थे। मौके पर सभा में प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरव ने कहा कि नालंदा की जनता ने अब तय कर लिया है कि केंद्र में सत्ता का बदलाव हो। इस समय नालंदा में बदलाव की बयार चल रही है। यह बयार अब आंधी में तब्दील हो गया है। क्योंकि जनता को चाहिए, महंगाई से मुक्ति, युवाओं को चाहिए रोजगार, किसानों को चाहिए फसल का उचित दाम, लेकिन मोदी सरकार ने सबके साथ छलावा करते रही है। महिलाओं का अपमान करते रही है। सबका हिसाब जनता करेगी और इस बार बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अग्निवीर व्यवस्था को कभी स्वीकार नहीं करेगा, जब भी सरकार में आएंगे, इसे खत्म करके पक्की नौकरी और पक्की वर्दी देंगे। जितनी भी सरकारी नौकरियां हैं, ये लोग उनको संविदा और आउटसोर्स को दे रहे हैं, जिससे इन्हें आरक्षण ना देना पड़े। ये ना केवल आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। अगर ये सत्ता में आ गए तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के दिए गए संविधान को खत्म करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान बदलना चाहते हैं। लेकिन, मैं देख रहा हूं जो संविधान बदलने निकले हैं, यही जनता इनको बदलने का काम करेगी। जो लोग 2014 में आए थे, 2024 में उनकी विदाई तय है, जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे, बताओ 400 हार रहे हैं कि नहीं हार रहे हैं? इस सरकार में हर चीज महंगी हो गई है। पिछले 10 साल में भाजपा ने बड़े-बड़े कारोबारियों का 25 लाख करोड़ कर्ज माफ किया है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसान और गरीब भाइयों के कर्ज को माफ कराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा हमारी गठबंधन की सरकार आने पर गरीबों को मिलने वाले राशन की गुणवत्ता बेहतर करेंगे और मात्रा बढ़ानी होगी तो वह भी करेंगे। यह गठबंधन सत्ता में आता है, तो केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से गरीबों को मिलने वाले नि:शुल्क राशन की मात्रा दोगुनी कर दी जायेगी। राशन देने की योजना का जिक्र करते हुए कहा, खाद्य सुरक्षा कानून कांग्रेस सरकार लेकर आई थी, भाजपाई सरकार ने कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने गरीबों को भरोसा दिला रहे हैं जहां राशन बढ़ेगा, वहीं राशन के आटा के साथ फ्री का डाटा देने का भी काम करेंगे।” अगर ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो हम गरीबों को 10 किलो मुफ्त राशन देंगे।’’ साथ ही साथ सभी को 200 यूनिट तक का बिजली बिल को माफ किया जाएगा।उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि हिंदुस्तान के जवानों को निम्न कोटि के मजदूर बना दिया है। कहा कि दो तरह के शहीद होंगे- एक सामान्य जवान और अधिकारी, जिन्हें पेंशन, शहीद का दर्जा, सभी सुविधाएं मिलेंगी और दूसरी तरफ एक गरीब परिवार का व्यक्ति, जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है। अग्निवीरों को न तो शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन, न ही कैंटीन की सुविधा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने साल 2022 में तीनों सेवाओं की आयु सीमा को कम करने के उद्देश्य से सशस्त्र बलों में कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है। इस योजना में 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार वर्ष की अवधि के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 वर्ष तक बनाये रखने का प्रावधान है। इस दौरान समाजसेवी संतोष कुमार पासवान, माले नेता कॉमरेड विनोद रजक, अनिल अकेला, पप्पू यादव, खुर्शीद अंसारी, युवराज सिंह, जसपाल सिंह, राजदेव कुमार, अर्जुन राम, राम प्रसाद चौधरी, मनीष चंद्र राय, सुरेश प्रसाद, मनोज विश्वकर्मा, सुबोध महतो, वाल्मीकि यादव, लाला यादव, सुरेश राम, बिरजू महतो,अवधेश चौधरी, बैजनाथ चौधरी, उमेश चौधरी, अजीत पासवान, संजय यादव, हरिलाल यादव, हरिलाल रविदास, संजय रविदास, राजेन्द्र रविदास सहित बबुरबन्ना के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments