गर्मी के दस्तक देते ही नालंदा जिले में आग लगी की घटना बढ़ गई है। रविवार को भी नालंदा जिले के नरसंडा गांव और माफी गांव में बिजली की चिंगारी से खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग देखते ही देखते दोनों गांव में लगे गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। अस्थावां प्रखंड के माफी गांव में बिजली की चिंगारी से 6 एकड़ खेतों में लगी गेहूं की फसल में आग लग गई।
धुएं के गब्बर को देखकर स्थानीय ग्रामीणों आग लगी की घटना की जानकारी हुई, हालांकि स्थानीय ग्रामीण के द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।इस आगलगी की घटना में 6 एकड़ गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। वहीं हरनौत प्रखंड के नरसंडा गांव में भी 25 बीघा खेतों में लगी फसल को बिजली की चिंगारी ने अपनी चपेट में ले लिया। बिजली की चिंगारी से पूरी फसल जलकर तबाह हो गई। इस इलाके में भी स्थानीय ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस आगलगी की घटना के बाद स्थानीय किसानों ने राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है।