बाहुबली नेता पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी मोकामा के विधायक नीलम देवी का नवादा जाने के क्रम में आशानगर फोरलेन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि मोकामा की विधायक नीलम देवी नवादा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रही थी इसी दौरान आशानगर फोरलेन पर कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान विधायक नीलम देवी ने शिक्षामंत्री के द्वारा दिए गए बयानों पर महागठबंधन में बढ़ रही तलक्खियो को लेकर कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है। महागठबंधन में कोई भी तल्ख़ियां नहीं है। यह सब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा झूठा अफवाह फैलाया जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के पास अब बरगलाने अलावा कुछ भी नहीं बचा है। महागठबंधन बिल्कुल एकजुट है। वही कैबिनेट के विस्तार में मंत्रीमंडल में जगह मिलने की बात को लेकर विधायक का नीलम देवी ने कहा कि पार्टी जो हमको जिम्मेदारी अगर देगी तो उसका हम बखूबी निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे।