राजगीर:- अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा वेंडरों के हक अधिकार एवं सर्वांगीण विकास हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा, नगर परिषद राजगीर के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर इकवाल, नासवी बिहार के राज्य समन्वयक राकेश त्रिपाठी मंच के संयोजक असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार पासवान, संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से की अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा ने कही कि राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है इसे स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सबका दायित्व है। वेंडर एक सुरक्षा प्रहरी है जो कि पर्यटकों की बेहतर सुविधा देकर असामाजिक तत्व पर भी नजर रखती है उन्होंने कहा कि वेंडरों का हर संभव सहयोग किया जाएगा। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर इकवाल ने कहा कि सभी दुकानदारों को जल्द ही पुनर्वास किया जाएगा नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया नासवी के राज्य समन्वयक राकेश त्रिपाठी ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार अतिक्रमण कारी नहीं स्वरोजगारी है । सभी दुकानदार संगठित रहें अनुशासन का पालन करें अपनी लड़ाई को अहिंसा के बल पर जीते पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करें पर्यटक हमारी पूंजी है उन्होंने पथ बिक्रेता कानून अधिनियम 2014 पर विशेष रूप से प्रकाश डाला । केसीसी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार पासवान ने कहा कि पूरे बिहार में असंगठित कामगारों, फुटपाथ दुकानदारों के अलावा रिक्शा चालकों जैसे गरीब वंचित परिवारों के लिए संघर्ष किया जाएगा और उनके अधिकारों को दिलाया जाएगा । मौके पर लोक गायक भैया अजित शिक्षा के लेले मशाल हो गानों से भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर जैन संत सोहम मुनि जी महाराज, गोपाल भदानी अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र उपाध्याय नगर परिषद के वार्ड पार्षद बिरजू राजवंशी, राजगीर रेलवे स्टेशन के पूर्व प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा, विनोद चंद्रवंशी, संरक्षक सुनील कुमार, मनोज यादव, प्रियरंजन मोदी, अजय कुमार, रणवीर कुमार, शंकर साव, सुरेंद्र चौधरी, नंदकिशोर प्रसाद, विजय यादव, सरोज देवी, मंजू देवी, नागेंद्र यादव, मदन बनारसी,राजू कुमार, नंदकिशोर प्रसाद आदि लोग मौजूद थे । शिविर का धन्यवाद ज्ञापन मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने की ।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -