हिलसा ( नालंदा ) दुनिया भर में स्वर कोकिला के रूप में चर्चित महान गायिका लता मंगेशकर के निधन का समाचार मिलते ही संगीत प्रेमियों के साथ साथ समस्त शहरवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी . विदित हो कि सबकी प्रिय लता जी बीते कई दिनों से बीमार चल रही थीं . स्थानीय मानव समाज सेवा सभा के सदस्यों के अलावे गीत संगीत से जुड़े विभिन्न संगठनों के लोगों ने कहा कि लता जी के देहावसान से सुरों के एक युग का अंत हो गया . इनके द्वारा गाए गए हज़ारों गीत हमेशा के लिए दुनियावालों को प्रेरणा देते रहेंगे . उनका यूँ चले जाना देश की बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है . शोक प्रकट करने वालों में ज़िला आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , बाल गायक संदीप हलदर , मधुसूदन कुमार , रामाधीन प्रसाद , गायक शशिकांत पांडेय , विजय शर्मा , रंगकर्मी अर्जुन विश्वकर्मा , ओम् प्रकाश राही , सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा आदि शामिल हैं .
स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर हिलसा में शोक की लहर
0
115
RELATED ARTICLES