नालंदा जिले के दीप नगर थाना अंतर्गत सोराबीपर लगभग 10 दिनों से पानी की समस्या बरकरार है जिसकी शिकायत नगर निगम में कई बार की गई है
परंतु वहां के पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ और नहीं कर पाए टूंगी के वार्ड संख्या 51 दलित टोला में यह समस्या बार-बार आती है पानी एक जरूरी मसाला है इस पर नगर निगम को ध्यान देनी चाहिए परंतु कोई सुनवाई नहीं होने के कारण वहां के ग्रामीण रोषपुर प्रदर्शन उतारू हो चुके हैं अब समस्या यह है कि वहां के लोग पानी के बर्तनों को लेकर प्रदर्शन पर जुड़ गए हैं अब देखना यह है कि नगर निगम के पदाधिकारी पर क्या असर होता है वहां के लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे इस प्रदर्शन से नगर निगम के कर्मचारियों को कान में जु रेंगेगी र या नहीं यह कहा नहीं जा सकता परंतु स्थिति बहुत ही दैनिये एवं असामान्य हो चुकी है पानी के कारण