2 जुलाई को इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ के द्वारा स्थापना दिवस मनाया जाता है | 1984 ईo को इस क्लब की स्थापना हुई थी | अतः इस अवसर पर इनरव्हील के अध्यक्ष श्रीमती संजना जोसेफ एवं सचिव श्रीमती रूबी सिन्हा एवं सभी सदस्यों के द्वारा सरकारी बस स्टैंड रांची रोड में वाटर चिलर एवं यात्री शेड की स्थापना की गई है| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे परिवहन विभाग के रीजनल मैनेजर श्री अरविंद कुमार एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती वीना सुचंती को आमंत्रित कर उनसे ही इसका विधिवत उद्घाटन करवाया गया | आगे मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले बार यात्री शेड उद्घाटन के वक्त लोगो ने उनसे पानी की समस्या के बारे में भी बताया था
तो इनरव्हील ने यहां वाटर चिलर का इंस्टालेशन करवा कर काफी अच्छा काम किया है | वही श्रीमती वीना सूचनती ने बताया इस क्लब को बने हुए 37 साल से अधिक हो गए हैं यह क्लब डिस्ट्रिक्ट के फाउंडर क्लब्स में से एक था। जानकारी के लिए बता दें श्रीमती वीना सूचनती 1984 से इस क्लब की सदस्या हैं एवं डिस्टिक की दूसरी चेयरमैन भी रही हैं।इस मौके पर मौजूद आम लोगों ने इनरव्हील को साधन्यवाद देते हुए बताया कि अब उन्हें पानी पीने की असुविधा नही होगी | उन्हें शुद्ध पानी पीने के लिए जो पैसे खर्च करने पड़ते थे वह भी बचेंगे तथा उन्हें शुद्ध पेय जल के लिए यत्र तत्र घूमना नही पड़ेगा | उन्होंने यह भी कहा कि गर्मियों में पानी की किल्लत की वजह से उन्हें काफी परेशानी आती थी जो अब उन्हें नही आएगी |
मौके पर मौजूद अध्यक्ष संजना जोसेफ ने बताया कि इनरव्हील विश्व का सबसे बड़ा महिला स्वैच्छिक सेवा संगठनों में से एक है | इस क्लब का मुख्य उद्देश्य यह है कि मित्रों की तरह मिलकर सामाजिक कार्य करना | इनरव्हील क्लब के रूप में सक्रिय महिलाएं हैं जो कुछ हटकर करने और लोगो के जीवन के सुधार के लिए कार्य कर रही है |मौके पर पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश, मधु कंचन, शिवानी नंदिनी, सीसीसी निर्जा कुमारी, वाइस प्रेसिडेंट रश्मि दास, रश्मि रानी, आईएसओ शोभा रानी, एडिटर अमिता रानी, डॉ ममता कौशांबी, किरण, अंजू, सुमन, सुनीता, सुष्मिता, पूनम, नीतू आदि मौजूद थे।