राजगीर थाना क्षेत्र के एक बेरोजगार युवक ने डिप्रेशन में बुधवार की सुबह सुबह घर के कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी है। मामला राजगीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बराकर पंचायत के शाहपुर गांव का है। मृत युवक की पहचान शाहपुर गांव निवासी विशेश्वर यादव के 22 बर्षीय पुत्र लल्लू कुमार के रूप की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि लल्लू कुमार सरकारी नौकरी की बहुत चाहत रखता था।ग्रेजुएशन के पहले से ही वह सिपाही भर्ती की तैयारी में था।ग्रेजुएशन के बाद लल्लू प्रतियोगिता परीक्षा में भी सम्मिलित हुआ लेकिन सफलता हाथ नही लगी।विगत कुछ दिनों से वह काफी मायूस और चिंतित भी रहने लगा था।घटना के संदर्भ में मृतक के भाई मल्लू ने बताया कि वह और उसका भाई प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक में निकलते थे।आज जब सुबह उसको उठाया तो वह जाने से मना कर दिया और वापस अपने कमरे में चला गया।
सुबह देर तक जब कमरा नही खुला तो लल्लू की मां दरवाजा पिटती रही लेकिन दरवाजा नही खुला तब आसपास के लोगो को बुलाकर जब दरवाजा तुड़वाया तो फंदे से लल्लू का शव लटक रहा था। परिजनो की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग जुट गए। राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल रहने के कारण काफी डिप्रेशन की वजह से ऐसा कदम उठाया गया है।राजगीर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है।