बिहारशरीफ – स्मार्ट सिटी होने के बाद अब बिहारशरीफ में भी व्यवसाय करने के लिए बाहर से लोग आने लगे हैं। यहां तक की दुसरे देश के लोग भी अपना करोबार शुरू कर दिया है। शुक्रवार को स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने नाला रोड स्थित तिब्बत रिफ्यूजी स्वेटर मार्केट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी की बात है हमारा शहर तेजी से विकास कर रहा है। दूसरे देश व राज्यों से लोग रोजगार करने के लिए यहां आ रहे हैं। सस्ते दर पर गर्म कपड़ा खरीदने के लिए पहले लोग पटना के लहासा मार्केट जाते थे। लेकिन अब यह सुविधा बिहारशरीफ में ही मिल रही है। यहां सभी वर्ग के लोगो के लिए रेंज उपलब्ध है। पक्सांग सिरिंग, पक्सांग डोलमा, सोनम डोलमा आदि ने बताया कि अभी वे लोग कर्नाटक में रहते हैं। जाड़े के मौसम में चार महीने के लिए बड़े शहरों में उनी वस्त्रों की दुकान लगाते हैं। इस बार नालंदा में भी आने का मौका मिला है। स्थानीय लोगों का भी काफी सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, वार्ड पार्षद नीरज कुमार डब्लू, विपिन कुमार, संजय आजाद, पप्पू कुमार, सुधीर कुमार, गोरेलाल, पंकज कुमार, राजेश कुमार, सीतारशण प्रसाद, आदि उपस्थित थे।
सस्ते दर पर उपलब्ध होगा गर्म कपड़ा, विधायक ने स्वेटर मार्केट का किया शुभारंभ
0
299
RELATED ARTICLES