Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमवार्ड पार्षद ने सोने का चेन और चाभी छीनने काआरोप, जमकर हंगामा...

वार्ड पार्षद ने सोने का चेन और चाभी छीनने काआरोप, जमकर हंगामा की

बिहारशरीफ लहेरी थाना इलाके के रांची रोड के समीप पटना की वार्ड पार्षद ने सोने का चेन और गाड़ी का चाभी छीनने का आरोप लगा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर जमकर हंगामा की । पटना के भूतनाथ रोड आगमकुआं वार्ड 46 की पार्षद पूनम शर्मा का आरोप है कि नानी के श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए बिहारशरीफ आई थी । रांची रोड बस स्टैंड के समीप वे कार से जा रही थी । इसी बीच एक स्कूटी सवार युवक उनका पीछा करते हुए ड्राइवर के साथ मारपीट कर । कार की चाभी और गले का चेन छीनकर फरार हो गया । जब इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की तो लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सिर्फ खानापूर्ति करके चली गई। ना तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल नहीं बदमाशों को खोजने का प्रयास की। वहीं लहरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा । स्कूटी में कार l की टक्कर होने के बाद स्कूटी सवार युवक ने कार का चाभी निकाल लिया था । उसी वक्त पुलिस पहुंच गई पुलिस को देखकर वह चाभी लेकर फरार हो गया । चेन छीनने का आरोप गलत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments