Monday, December 23, 2024
Homeक्रिकेटक्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में वार्ड 21 ने कप पर जमाया कब्जा

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में वार्ड 21 ने कप पर जमाया कब्जा

बिहारशरीफ – क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में वार्ड 21 ने कप पर जमाया कब्जा, महिला वर्ग में नालंदा महिला कॉलेज ने पुलिस टीम को दी मात, सोगरा स्कल के मैदान में पुलिस सप्ताह के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को सम्पन्न हो गया। अंतिम दिन वार्ड 21 और 31 के टीम के बीच फाईनल मैच खेला गया। टॉस जीतने के बाद वार्ड 31 की टीम ने फिल्डिंग करने का फैसला लिया। और वार्ड 21 के टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पुरे उत्साह के साथ बैटिंग करने उतरे वार्ड 21 की टीम ने धुआंधार बल्लेवाजी करते हुए 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान में 184 रन की बड़ी चुनौती वार्ड 31 को दिया। पहले इनिंग में बल्लेवाजों ने चौका-छक्का का बौछार कर दिया। चारों खिलाड़ियों ने अपने बल्लेवाजी का शानदार परिचय दिया। सबसे ज्यादा नक्शव 54, अलोक ने 39, शशि ने 36 और दानिश ने 32 रन का योगदान दिया। 184 रन का पीछा करने उतरी वार्ड 31 की टीम ने मैदान में उतरी लेकिन मात्र 10 ओवर में ही 79 रन पर सिमट गए। हलांकि खिलाड़ियों द्वारा लक्ष्य को पूरा करने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन एक के बाद एक विकेट खोते चले गए। इस प्रकार वार्ड 21 की टीम ने 105 रन से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया। मैच के देखने के लिए मैदान के चारो ओर दर्शकों की भीड़ जूटी रही। दोनो पक्ष से बेहतर बौलिंग और बैटिंग पर तालियां बजाते रहे। मैच समाप्त होने के बाद यातायात डीएसपी अरूण कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक ने विजेता टीम को कप देकर हौसला आपजाहीर की तथा कहा कि पुलिस सप्ताह के तहत यह टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट में अंतिम दिन फाईनल मैच के बाद महिला वर्ग के खिलाड़ियों के बीच भी फैंसी मैच खेला गया। मैच महिला पुलिस बल और नालंदाा महिला कॉलेज के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। नालंदा महिला कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 6 ओवर में 43 रन की चुनौती पुलिस टीम को दी। लेकिन महज 36 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई। इस प्रकार नालंदा महिला कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज कर ली। कार्यक्रम के सफल संचालन में पूर्व मेयर शंकर कुमार, वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुलमणी, संजय कुमार, नीरज कुमार डब्लू, पार्षद प्रतिनिधि राजू कुमार, अजय पासवान, पवन कुमार, लालजीत पासवान, अरशद जैन समेत अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने अहम भूमिका निभाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments