आज दिनांक 25/05/2024 दिन शनिवार को रोटरी क्लब बिहारशरीफ एवं सनबीम सेंट्रल स्कूल के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई I
https://youtu.be/hBP7UjXcMXc
इस रैली में विद्यालय के लगभग 1000 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया I यह रैली कारगिल चौक बिहार शरीफ से प्रारंभ होकर विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुई I इस रैली में बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्लोगन लिखे गए थे, जिसे तख्ती में लेकर चल रहे थे वे मताधिकार के वारे में जानकर काफी प्रसन्न दिख रहे थे I इस रैली में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया I
इस रैली का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना था I इस अवस पर रोटरी क्लब बिहारशरीफ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने – अपने अभिभावकों को वोट करने के लिए जागरूक करें I उन्होने कहा कि लोकतंत्र में मतदान की महती भूमिका है I इसके सही प्रयोग से देश को सही नेतृत्व मिलता है, जिससे देश का सही विकास संभव है I जागरूक मतदाता ही भारत के भाग्य विधाता हैं I मतदान हमारी मौलिक जिम्मेदारी है, जिसमें सबकी हिस्सेदारी जरूरी है I सब काम छोड़कर पहले मतदान होना चाहिए फिर जलपान होना चाहिए I
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धीरज कुमार ने बच्चों को शपथ दिलाया कि वे अपने – अपने अभिभावकों को मतदान केंद्र पर मतदान के लिए जरूर भेजेंगे I उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है I प्रत्येक नागरिक को इसमें भाग लेने का अधिकार और जिम्मेदारी है I यही एक ऐसा अधिकार है, जो हर वर्ग, समाज, अमीर, गरीब, सबके लिए समान है I हमें इसकी गरिमा को समझने की आवश्यकता है I हमलोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे हमारा राष्ट्र सशक्त एवं समृद्ध बन सके I
इस रैली में रोटरी क्लब बिहारशरीफ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, सचिव डा० आशुतोष कुमार, डा० अजय कुमार (नेत्र), डा० अजय कुमार (पैथो), डा० अजय कुमार (शिशु रोग), रंजीत प्रसाद, दिनेश केसरिया, शोभा कुमारी, नीरजा कुमारी, अनुज राणा, भरत भूषण, कुमारी अर्चना तथा विद्यालय के शिक्षक मनोहर कुमार, कौशल कुमार, आशुतोष भारती, मदन मोहन प्रसाद, सुधीर सिंह, चंद्रकेतु सिंह, गुलशन कुमार, रोहित राज, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, शिवम सिन्हा, जूली कुमारी, आरती कुमारी, शवीना परवीन, गुल्फ्शां परवीन, नेहा परवीन, लाडली परवीन, पूजा राय आदि उपस्थित थे I