Monday, December 23, 2024
Homeकोरोनास्वयंसेवी संस्था ग्रीन लाइव युवाओं को गोल बंद कर बिहार शरीफ के...

स्वयंसेवी संस्था ग्रीन लाइव युवाओं को गोल बंद कर बिहार शरीफ के वार्ड नंबर 24 में सैनिटाइज कराने अनोखी पहल शुरू की है

शैलेंद्र नाथ विश्वास की रिपोर्ट – मई वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जहां एक और सरकार निरंतर प्रयासरत है। वहीं दूसरी ओर स्वयंसेवी संस्था ग्रीन लाइव युवाओं को गोल बंद कर बिहार शरीफ के वार्ड नंबर 24 में सैनिटाइज कराने अनोखी पहल शुरू की है | कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए भैसासुर काशी तकिया कमरुद्दीन गंज युथ कमेटी एवं ग्रीन लाइफ संस्था की ओर से प्रत्येक दिन सुबह और शाम बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 24 भैसासुर काशी तकिया कमरुद्दीन गंज को लगातार सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा हैस्वयंसेवी संस्था ग्रीन लाइव युवाओं को गोल बंद कर बिहार शरीफ के वार्ड नंबर 24 में सैनिटाइज कराने अनोखी पहल शुरू की है

इस मौके पर इंजीनियर अली अहमद ने बताया कि कमेटी के नौजवानों द्वारा प्रत्येक दिन सुबह और शाम पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कराने का काम किया जाता है जिससे इस कोरोना महामारी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है इस महामारी को हराने के लिए हम लोगों को भी अपने स्तर पर कार्य करना चाहिए और भैसा सुर काशी तकिया कमरुद्दीन गंज युथ कमेटी एवं ग्रीन लाइफ संस्था अपनी ओर से कमर कस चुकी है के करोना हारेगा नालंदा बिहार और देश जीतेगा इस विपत्ति के वक्त संस्था के द्वारा जरूरतमंदों के बीच सभी तरह की जरूरतों को पूरा करने और होम आइसोलेट मरीजों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन मेडिसिन की भी सेवा 24 घंटा दी जा रही है इस कार्य में जो भी लोग भैसासुर काशी तकिया कमरुद्दीन गंज यूथ कमिटी एवं ग्रीन लाइफ पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी की मदद कर रहे हैं उन सबों का मैं शुक्रिया अदा करता हूं और जिन लोगों को भी किसी भी तरह की आवश्यकता रहने पर संस्था 24 घंटा आपकी सेवा के लिए तत्पर है और रहेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments