आज बिहार शरीफ महानगर में जनता दल यूनाइटेड की ओर से चलाए जा रहे हैं स्वैच्छिक धन संग्रह कार्यक्रम आयोजित कर युद्ध स्तर पर चलाया गया। जनता दल यू में आस्था रखने वाले लोगों ने बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के नाम से चेक स्वैच्छिक धन संग्रह प्रभारी सांसद कौशलेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार को सौंपा। जनता दल यूनाइटेड को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मेयर बिना कुमारी, डिप्टी मेयर शर्मिला प्रवीण, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, डॉ रंजय कुमार वर्मा, परमेश्वर महतो, नारायण यादव, राजेश गुप्ता ,बाबर मलिक समा खानम, दिलीप यादव ,पवन कुमार ,नीरज रंजन भारती, अकबर मलिक, भवानी सिंह, पप्पू बनौलिया, प्रदुमन कुमार ,रवि कुमार आदि 2 दर्जन से अधिक लोगों ने अपना चेक सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी कर रहे थे।
सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार जनता दल यूनाइटेड आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए शैक्षिक धन संग्रह अभियान चला रहा है यह कार्यक्रम पूरे बिहार प्रदेश में चलाया जा रहा है और लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं जदयू के कार्यकर्ता नेता ही नहीं जदयू में आस्था रखने वाले लोग भी इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं, हमें आम आवाम से भी अनुरोध किया कि इस अभियान का हिस्सा बने और नीतीश कुमार एवं जनता दल यूनाइटेड को मजबूत करें। इस अवसर पर असगर समीम, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, अविनाश कुमार, धनंजय देव, अमन सिंह राजपूत जयंत शर्मा, प्रेम कुमार ,जयंत शर्मा ,नीतीश पांडे, मिराज उद्दीन, महमूद बखो आदि लोग उपस्थित थे।