द्वारा बेगूसराय जिला के तेघरा में आयोजित 68वां सीनियर State volleyball प्रतियोगिता में नालंदा जिले की टीम पहली बार फाइनल में जगह बनाया और प्रतियोगिता में उपविजेता रही जबकि समस्तीपुर पुनः विजेता रही। नालंदा जिले का सरंक्षक एवं secretary वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की हमारे खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और सिवान, पटना, भागलपुर जैसी टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई और उप विजेता रही,खिलाडियों को और कठिन मेहनत की जरूरत है। इस बार नालंदा की टीम से तीन खिलाडी का चयन हुआ है
और इस बार वो उड़ीसा में होने वाले आयोजन में बिहार का नेतृत्व करेंगे। वही टीम के खिलाडी अमर राजपूत ने कहा की सर के मार्गदर्शन मे हमारे टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया कुछ गलतियों के कारण हमलोग विजेता की ट्रॉफी से चूक गए लेकिन अगले बार के लिए हमलोग अभी से मेहनत कर के सभी खिलाडी अपना बेहतर देने का प्रयास करेंगे।