भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रामनवमी के दिन विराट ध्वज यात्रा सह भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बिहारशरीफ विधानसभा के बीजेपी विधायक डॉ सुनील ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान बीजेपी विधायक डॉ सुनील ने धनेश्वर घाट मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी के दिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक अनोखा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
रामनवमी के दिन बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट स्थित पुराने मंदिर के प्रांगण में 51 फीट का ध्वजारोहण किया जाएगा।इस ध्वजारोहण के दौरान धनेश्वरघाट स्थित पुराने मंदिर को बिहार शरीफ के लोगों के मदद से मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर एक दृढ़ संकल्प लेंगे। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में बिहार शरीफ के 51 वार्ड के करीब 10 हजार श्रद्धालुओं के शिरकत करने की संभावना है।