Monday, December 23, 2024
Homeअभियानग्रामीणों का विरोध

ग्रामीणों का विरोध

सरमेरा प्रखण्ड के हुसैना पंचायत के हुसैना गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है। सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने हुसैना पंचायत सरकार भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि हुसैना पंचायत सरकार भवन के पास मुख्य मार्ग पर ही लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण कार्य के लिए सरमेरा प्रखंड के अंचलाधिकारी के द्वारा एनओसी दिया गया है।

जिसके बाद कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण से पहले ही ग्रामीणों ने शुक्रवार को इसका जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर किसी भी सूरत में कचरा प्रबंधन केंद्र नहीं बनने का फरमान जारी कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि इसी रास्ते से हुसैना पंचायत के 4 गांव के लोग का आवागमन होता है।

अगर इस मुख्य मार्ग पर कचरा प्रबंधन केंद्र का निर्माण कार्य किया जाएगा तो चार टोले के एक हजार की आबादी सीधे प्रभावित होगी। वही इस संबंध में स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी ने कहा कि आम जनता की आवाज को अंचला अधिकारी के समक्ष रखने का काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments