Friday, September 20, 2024
Homeअभियानबस्ती गांव के वार्ड संख्या तीन में नल जल योजना को लेकर...

बस्ती गांव के वार्ड संख्या तीन में नल जल योजना को लेकर ग्रामीण है नाराज।

हरनौत प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना की स्थिति बद से बदतर है। कहीं नल जल का काम शुरू भी नहीं हुआ है तो कहीं यह आधा अधूरा पड़ा है। कहीं सिर्फ बोरिंग है।तो कहीं मीनार टंकी के बाद पाइप नहीं बिछाई गई है हद तो यह है कि एक तरफ लोग शुद्ध पेयजल ग्रामीण लोगों को नहीं मिल रहा है। तो दूसरी ओर मनमानी तरीके से बोरिंग का चयन गलत जगह किया गया है। जिसके कारण ऊंचाई वाले घरों में पाइप से पानी नहीं पहुंच रहा है। वही बात करें हरनौत प्रखंड के बस्ती गांव के वार्ड संख्या एक में तो एक ही स्थान पर दो बोरिंग किया गया है। 1 मिनट टंकी से वार्ड संख्या 1 में पानी सप्लाई चालू है। दूसरा बोरिंग वार्ड संख्या 3 में होना था। प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी इसकी जांच पड़ताल करने के बावजूद भी कुछ कहने से इंकार कर रहे हैं। वहीं वार्ड संख्या 3के ग्रामीण महिला शारदा देवी ने बताया कि हम सबको ऊंचाई जगह पर मकान है और बोरिंग निचला स्तर पर किया गया है। जिससे हमारे घर में पानी नहीं पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सभी जगह पाइप बिछा दी गई है और दक्षिण साइड के कुछ घरों में पाइप बिछाने से इंकार कर रही है। जिससे ग्रामों में नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इसकी सब कुछ पता है लेकिन आंखें बंद किए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments