वास्तु विहार फेज 1,बिहारशरीफ में बिजली हेतु नंगा तार दौड़ा हुआ है अधिकांश घर में लोग अपनी सुविधा हेतु पोल में जम्फर नहीं कर तीनों फेज का मजा लेने के लिए हूक का इस्तेमाल करते हैं अधिकांश लोग अपनी अपनी सुविधा हेतु अपने घर के सामने टोका लगाकर बिजली ले रहें हैं इस कारण टोका को टाइट रखने के लिए तार को खींच लेते हैं जिस के चलते बिजली की तार का डिस्टेंस बहुत कम हो जाता है और जब पक्षी इस तार पे बैठते हैं तो दोनों तार का डिस्टेंस कम होने के कारण पक्षी का शरीर एक तार से दूसरे तार के बीच सट जाता है
और ये बेचारे ये मासूम पक्षी करेंट लगने से काल अकाल मृत्यु को प्राप्त करते हैं,अनेक बार लोगों को ,वास्तु विहार प्रबंधन को,विद्युत विभाग को इस दिशा में अगाह किया जा रहा है फिर भी लोगों में इतनी असंवेदनशीलता है की इसे एक सामान्य और मामूली घटना मान लेते हैं,आखिर हमारी अकर्मण्यता या लोभ का शिकार कब तक इन मासूम पक्षी को होना पड़ेगा,कब संबंधित लोग इसको गंभीरता से लेंगे,क्या कोई सामाजिक संगठन इसके लिए कार्य नहीं करती है,जिम्मेवार लोगों को यूं ही छोड़ देना चाहिए,मुझे बहुत पीड़ा होती है इसलिए इसको पोस्ट कर रहा हूं,शायद इन मासूम पक्षी को न्याय मिले