बिहारशरीफ – शहर के अम्बेर-टिकुलीपर मोहल्ला में स्थित वीर सैनिक ट्रैनिंग सेंटर के 20 विद्यार्थियों का चयन दारोगा के पद पर हुआ। जिसमें चार छात्राएं शामिल है। शनिवार को समारोह आयोजित कर सेंटर ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रगतिशील क्लासेज के निदेशक सोनू सर ने संबोधन में कहा कि दारोगा में चयन होना आसान नहीं है। विद्यार्थियों ने कठनि परिश्रम से सफलता पाई। दूसरे विद्यार्थियों को इनसे सबक लेना चाहिए। सेंटर के ट्रेनर चंदन कुमार ने बताया कि 90 विद्यार्थी सिपाही और 20 का दारोगा में चयन हुआ। दारोगा में सफल होने वालों में आरोही सिंह, नगमा निगार, ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, अमन कुमार, राहुल कुमार, गुलशन कुमार, विक्की कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य शामिल हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि सेंटर ने उनलोगों को अनुशासित तरीके से प्रशिक्षित किया। जिस कारण वे लोग सफल हुए।
20 विद्यार्थियों के दारोगा बनने पर वीर सैनिक सेंटर ने किया सम्मानित 4 छात्राओं का भी चयन, सेंटर के प्रशिक्षण को विद्यार्थियों ने सराहा
0
62
RELATED ARTICLES
- Advertisment -