बिहारशरीफ के खंदकपर रॉयल पैलेस होटल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई | बैठक में पटना के गांधी मैदान में किसान महापंचायत करने, एमएसपी पर कानून बनाने, किसानों पर से झूठे मुकदमा वापस लेने किसानों को मुफ्त बिजली एवं कर्जमाफी देने बिहार में बंद मंडलों को पुनः चालू करने आदि मुद्दे पर चर्चा की गई | बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद ने की इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व का ऐतिहासिक किसान आंदोलन मोदी सरकार द्वारा मांगे मान लेने के बाद स्थगित कर दिया गया था लेकिन मोदी सरकार वायदे से मुकर रही है फलस्वरूप पूरे देश में किसान पुरे आंदोलित है बिहार राज्य में खेती जीविका का एकमात्र बड़ा साधन है घाटे की खेती से उदासीन होकर किसान मजदूर के साथ साथ पूरा ग्रामीण क्षेत्र पालयन करने के विवश है गांव खंडहर में तब्दील हो रहा है |
बिहार के किसान संगठनों की खेती को लाभकारी बनाने की मांग को लेकर गांधी मैदान पटना में किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया है |इस मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद रवि कोल्ड स्टोरेज के मालिक विजय प्रसाद, सम्राट कॉलेज के मालिक अरुण कुमार उर्फ अद्दू जी, अभय किशोर, रामदेव चौधरी, प्रोफेसर स्वधर्म रंजीत कुमार चौधरी महेंद्र प्रसाद राजीव नयन , परमेश्वर प्रसाद, राम नरेश यादव ,अरमान देव शाहनवाज ,पप्पू कुमार , प्रोफेसर शिव कुमार यादव दिनेश सिंह, महेंद्र सिंह ,राजेश कुमार ,शशि भूषण प्रसाद पारस सिंह चौहान देवानंद क्राय प्रोफेसर स्वधर्म कुमार महेश सिंह महेश सिंह विनोद कुमार सकलदेव प्रसाद यादव उपराव प्रसाद निर्मल बृजनंदन यादव मोहम्मद जावेद अंसारी विष्णु देव प्रसाद रामाशीष प्रसाद कल्याण कुमार अधिवक्ता अधिवक्ता अनिल क्रांति सकलदेव यादव शिव कुमार यादव बृजनंदन यादव लल्लन प्रसाद मनोज कुमार उमेश चौधरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।