संयुक्त किसान मोर्चा नालंदा की बैठक राजगीर स्थित शारदा होटल के कंपलेक्स में श्री उमराव प्रसाद निर्मल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक की संचालन राजेंद्र प्रसाद ने किया जबकि पर्यवेक्षक के रुप में गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद एवं रामचंद्र प्रसाद यादव शामिल थे उक्त बैठक में पटना के गांधी मैदान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए तैयारी पर विचार विमर्श किया गया जिसमें नालंदा से कम से कम 50 हजार की संख्या में गांधी मैदान में जाने की योजना बनाई गई नालंदा जिला के तमाम प्रखंडों में संयोजक तथा प्रभारी बनाए गए तथा अन्य प्रखंडों में बैठक कब होगी इसकी तिथि निर्धारित की गई।
बैठक को फुटपाथ बिक़ेता संघ के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों की लड़ाई देश के केंद्रीय सरकार से है तथा हमारी मांग है कि एमएसपी कानूनी गारंटी दी जाए सालों भर एमएसपी के जरिए खरीद की जाए बिजली फ्री दिया जाए तथा खाद बीज समय पर उचित दाम में दिया जाए बैठक में किसान नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव नालंदा जिला के संयोजक जैनेंद्र कुमार शहरी निकाय के संयोजक शहनाज महेंद्र प्रसाद मो चॉद उदय प्रसाद प्रोफेसर शिव कुमार यादव आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित थे बैठक के बाद सभी किसान प्रतिनिधियों का माननीय किसान नेता सुरेंद्र यादव ने स्वागत किया तथा इनके द्वारा सभी प्रतिनिधियों को भोजन करा गया।आगे के कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं उसमें सभी साथियों की जिम्मेवारी दी गई साथ ही साथ किसानों की इस लड़ाई को ऊंचाई तक ले जाने के लिए तमाम नेताओं ने संकल्प लिया कि हम शहीद हो सकते हैं लेकिन किसानों के जो अनुमान है जो इनकी मांग है जो इनके साथ देश की सरकार गुलामी जैसा बर्ताव कर रहा है उसके जो दमनकारी नीति है किसानों के प्रति उऩको हम खत्म करके रहेंगे।