19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुतला दहन किया जाएगा। रामदेव चौधरी बिहार शरीफ के कचहरी के निकट गढ़पर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन ने की। बैठक की संचालन बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने की। बैठक में बिहार शरीफ के मोहल्ला छोटी पहाड़ी पहाड़तल्ली सिंगार हाट मुगल कुआं में जहरीली शराब से मारे गए लोगों के दोषी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुतला दहन करने इस घटना को सीबीआई से जांच कराने मृतक के परिवार को 20 20 लाख रुपैया मुआवजा देने एवं एक सरकारी नौकरी देने जहरीली शराब कांड के दोषी को फांसी की सजा देने शराबबंदी कानून वापस पर विचार करने आदि मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जहरीली शराब से मरने वाले गरीब परिवार से आते हैं
इन के चले जाने से परिवार का भरण पोषण पर संकट आ गया है इनके परिवार भूखे मरेंगे इनका सिर्फ दोषी शराबबंदी कानून है प्रश्न उठता है कि शराब आया कहां से? ऐसी घटनाएं बिहार में लगातार हो रही है लाखों लोग जेल में बंद है यह लोग भी गरीब परिवार से हैं एक तरफ ट्रक के ट्रक शराब आते हैं वह पकड़ा नहीं जाता एमपी एमएलए जैसे सफेदपोश लोग दारू का धंधा करते हैं उन पर कोई मुकदमा नहीं होता शराब बंदी से चंद मुट्ठी भर लोग मालामाल हो रहे हैं दूसरी तरफ सरकारी राजस्व की हानि हो रही है बिहार शरीफ में जहरीली शराब उनके घर तक किसने पहुंचाया उन्हें हत्यारा कहा जाए और धारा 302 लगाकर फांसी की सजा दी जाए इस कांड के आड़ में कौन है? इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए।कानून पर विचार करने के लिए हम लगातार आंदोलन चलाएंगे। पूरे बिहार शरीफ के महिलाओं का चित्कार हृदय दृश्य साबित कर रहा है कि यह घटना कितना दर्दनाक है। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 19 जनवरी को 2:00 बजे दिन में बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर दोषी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा इस घटना को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई वक्तव्य नहीं आया है।बैठक में फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी समाजसेवी जाहिद अंसारी मोहम्मद अब्दुल्ला किसान नेता प्रोफेसर शिव कुमार यादव महेंद्र प्रसाद आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।