Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमजीयो और जीने दो'के तहत मिट्टी का बर्तन दिया गया ताकि प्यासे...

जीयो और जीने दो’के तहत मिट्टी का बर्तन दिया गया ताकि प्यासे पक्षियों प्यास मिटा सके।

भारतीय जनता पार्टी बिहार शरीफ महानगर उत्तरी। भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे सेवाकार्य पखवाड़ा के अन्तर्गत आज ‘जल ही जीवन है, जीयो और जीने दो’ कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के अध्यक्ष अमरेश कुमार के नेतृत्व मे शहर के वार्ड संख्या 02, मुहल्ला बबुरबन्ना के बूथ संख्या 125 पर नल जल योजना के लाभार्थियों नंदिता देवी, श्याम पासवान, विकास कुमार, अमित कुमार, शिव कुमार मिस्त्री के आवास पर नल की पूजा अर्चना एवं महिलाओं को एक एक मिट्टी का बर्तन दिया गया जिसमे पानी भरकर छत पर रखने के लिए प्रेरित किया गया ताकि गर्मी के मौसम मे प्यासे पक्षियों की प्यास मिटाकर उनकी रक्षा की जा सके।जीयो और जीने दो'के तहत मिट्टी का बर्तन दिया गया ताकि प्यासे पक्षियों प्यास मिटा सके।

उपस्थिति मुहल्लेवासियों को जल संरक्षण हेतू जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे वर्तमान समय मे पूरे देश भर मे सभी घरों मे जल पहुंचाने का कार्य तीव्र गति से जारी है साथ ही जल संरक्षण जैसे गंभीर विषय पर विशेष बल दिया जा रहा है सरकारी स्तर पर भी विभिन्न प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं आवश्यक है कि सामान्य नागरिकों की सहभागिता भी बढ़चढ़ कर हो तभी इसमे अधिक सफलता प्राप्त होगी। साथ ही पक्षियों की भी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए, हम सभी को अपने अपने घरों के छतों पर एक एक मिट्टी के बर्तन मे पानी भरकर रखना चाहिए जिससे की वे अपनी प्यास बुझा सकें और यह एक पुण्य का कार्य है।

जीयो और जीने दो'के तहत मिट्टी का बर्तन दिया गया ताकि प्यासे पक्षियों प्यास मिटा सके।  जीयो और जीने दो'के तहत मिट्टी का बर्तन दिया गया ताकि प्यासे पक्षियों प्यास मिटा सके।

सभी प्राणियों के लिए जल ही जीवन है अतः इसे बचाने की अत्यंत आवश्यकता है, आने वाले समय मे मानव जाति के साथ साथ समस्त पशू पक्षियों, पेड़ पौधों को जल के भीषण संकट का सामना न करना पड़े इसके लिए अमृत तुल्य जल का एक एक बूंद जल बचाने के लिए तत्पर रहना एवं जल को व्यर्थ बरबाद न करें, न कहीं होने दें ऐसा संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला मंत्री डा आशुतोष कुमार, नगर मंत्री विश्वनाथ कुमार, बूथ अध्यक्ष सुनील कुमार, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments