इसके अंतर्गत नालंदा जिले में आलू उत्पाद का चयन किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आलू से विभिन्न उत्पाद बनाकर आलू का मूल्य संवर्धन करना है ताकि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंच सके । इस योजना के तहत बिहार शरीफ के सोहडीह में किसान उत्पादक संगठन द्वारा निर्माणाधीन एकीकृत पैक हाउस का निरीक्षण जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि प्लिंथ लेवल से उपर लगभग 3 फीट दीवारों का कार्य पूरा हुआ है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस कार्य में तेजी लाते हुए 15 अगस्त तक आलू से निर्मित विभिन्न उत्पादों का उत्पादन शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सहायक निदेशक उद्यान को विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्युत से जुड़े सभी कार्यों में सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया। सहायक निदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि एकीकृत पैक हाउस का निर्माण एवं उसके पश्चात स्थापित मशीन के कुल बे का 90% सब्सिडी का भुगतान उद्यान विभाग द्वारा किया जाएगा। इस तरह इस योजना से जुड़े किसानों को आलू के मूल्य संवर्धन का भरपूर लाभ मिलेगा।
HomeSample Page
Sample Page Title
0
158
RELATED ARTICLES
- Advertisment -