अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति में तत्कवधान में गुरुसहाय लाल किसान नेता की 132 वी जयंन्ती के अवसर पर किसान एवं जुटता दिवस का आयोजन हुआ अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने किया और मंच का संचालन राज किशोर प्रसाद ने किया दर्जनों किसान नेताओं ने गुरुसहाय लाल चौक पर गुरुसहाय लाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं के बीच एक विचार गोष्ठी हुआ किसान नेता आशेक पूरन सिंह ने कहा कि बिहार में कृषि कानून के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने का अवाहन किया
किसान नेता अमेरिका महतो ने कहा कि स्वामी सहजनंद स्वामी को याद करते हुए किसान आंदोलन पर बल दिया किसान नेता इंद्रदेव राय ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था के चंगुल से किसानों को बचाने के लिए आंदोलन पर जोर दिया किसान नेता नगीना प्रसाद ने कहा कि राकेश टिकैत को लाकर आंदोलन की धार तेज करने पर बाल दिया किसान नेता बी. बी सिंह ने सरकार की किसान विरोधी निती की आलोचना की इसके अलावा ठेला फुटपाथ भेडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी दिलीप कुमार डॉ मनोज कुमार आदि ने संबोधित किया मोहम्मद जाहिद अंसारी ने किसानों को सम्प्रदायिक रंग से बचने की सलाह दी