अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क पर गिरी माँ पुत्र घायल, रेफर सड़क पर पड़े माँ पुत्र को देख सीओ धर्मेंद्र दुब्बे ने त्वरित एम्बुलेंश को बुला कराया इलाज
सिमरिया : थाना क्षेत्र के डाड़ी चौक स्थित एक मोटरसाइकिल चालक अपनी माँ के साथ अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे माँ रुकनी देवी और पुत्र लोकेश को काफी गहरी चोटें आई है। सड़क पर पड़ा देख सिमरिया अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुब्बे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया रेफरल अस्पताल से एम्बुलेंश को बुला घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचवाया जहां मौजूद चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुशार पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के लोकेश पांसी अपनी माँ रुक्मणी देवी को मोटरसाइकिल से बैठा कर अपना इलाज के लिए कहीं टंडवा तरफ गया हुआ था। लौटने के क्रम डाड़ी चौक पहुंचते हीं अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जहां दोनों को गम्भीर चोटें आई है। इधर इंशानियत का परिचय देते हुए अंचलाधिकारी अपने कार्यों को निष्पादन कर लौट रहे थे कि घायल देख दोनों को एम्बुलेंश से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजवाया। हालांकि अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुब्बे की बात करें तो इन्होंने किसी भी सामाजिक कार्य हो या परोपकारी कार्य हो सभी कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं ।साथ हीं आपनो कामों के प्रति बहुत हीं सजग और सुगमता पूर्वक कार्य को निर्वाहन करते है। जिससे क्षेत्र वासियों को इनका कार्य से बहुत हीं खुशी है।