Saturday, September 21, 2024
Homeधर्मदो दिवसीय उर्स शहुदी अस्दकी 11-12 नवंबर को, तैयारी जोरों पर

दो दिवसीय उर्स शहुदी अस्दकी 11-12 नवंबर को, तैयारी जोरों पर

हजरत अल्लामा अल हाफिज ख्वाजा सैयद शाह शहुदूलहक अस्दकी चिश्ती का 112 वां दो दिवसीय सालाना उर्स समारोह 11-12 नवंबर 2021, दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को चिश्ती चमन पीरबिगहा शरीफ नालंदा में पारंपरिक हर्ष व उल्लास के साथ सज्जादानशीन खानकाह बशीरिया अस्दकिया चिश्ती चमन पीरबिगहा शरीफ नालंदा हजरत अल्लामा सैयद शाह रुकनुद्दीन अस्दक मिस्बाही चिश्ती के नेतृत्व में मनाया जायेगा। उपरोक्त जानकारी खानकाह बशीरिया अस्दकिया के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर गुलाम असदक ने दी। उन्होंने विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि दो दिवसीय सालाना उर्स समारोह का आरंभ 11 नवंबर को संध्या 6 बजे चादरपोशी की रस्म एवं रात्रि 8 बजे से मिलादुन्नबी के जलसा से होगा। जबकि दूसरे दिन सुबह 5 बजे कुर्आन खानी, 8 से 9 बजे सुबह तक मुए मुबारक की जेयारत, 9 बजे से 1 बजे दिन तक महफिल ए समा का आयोजन होगा साथ ही फातिहा ख्वाजगान के बाद विशेष दोआ का आयोजन होगा। समारोह के अंत में पारंपरिक लंगर एवं संध्या 6 बजे हलका ए जिक्र के आयोजन के साथ ही दो दिवसीय सालाना उर्स कार्यक्रम सम्पन्न हो जायेगा। प्रोफेसर गुलाम अस्दक ने सभी अकीदतमंदों से अनुरोध किया कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर औलिया के फैजान से लाभान्वित हों।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments