Monday, December 23, 2024
Homeपॉलिटिक्सनासवी एवं नेशले इंडिया लिमिटेड के स्ट्रीट फूड बिक्रेताओं का दो...

नासवी एवं नेशले इंडिया लिमिटेड के स्ट्रीट फूड बिक्रेताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू।

राजगीर:-नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया नासवी एवं नेशले इंडिया लिमिटेड के सहयोग से राजगीर स्थित एक होटल के सभागार में सड़क किनारे फुटपाथ पर स्ट्रीट फूड विक्रेता को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान, नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ,संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने सन्युक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम सत्र में मेन बाजार राजगीर एवं दूसरे सत्र में बस स्टैंड राजगीर जोन के तीस तीस लोगो के बैच में प्रशिक्षण दिया गया।कल भी दो सत्र में राजगीर कुंड क्षेत्र एवं वीरायतन एवं दूसरे सत्र में झूला पर के दुकानदारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि पथ विक्रेताओं को जिस तरह से प्रशिक्षण का आयोजन नासवी के द्वारा दिया जा रहा है यह बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय पहल है।इस तरह का प्रशिक्षण संपूर्ण बिहार नहीं पूरे भारत के फुटपाथ विक्रेताओं को दिया जाना चाहिए हम नासवी से पधारे राजीव कुमार एवं अजय कुमार जी का स्वागत करते हैं कि उन्होंने यहां आकर लोगों को प्रशिक्षण देने का काम किया। मैं पथ बिक्रेताओं से भी कहना चाहता हूं कि वह ध्यान पूर्वक इस प्रशिक्षण को प्राप्त करें तथा इसका अनुपालन अपने व्यापार में करें जिससे कि आपका दुकान काफी अच्छा से चल सके। मौके पर विक्रेताओं को प्रशिक्षण किट, सुरक्षा किट के साथ अपने सामान की बिक्री कैसे करेंगे, सुरक्षा मानकों के साथ खुद को फिट रखने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर सुरक्षा सामग्री का भी वितरण किया गया । नासवी के राजीव कुमार एवं अजय कुमार ने फुटकर विक्रेताओं को कोविड-19 से बचाव के एप्रन मास्क सेनिटाइजर, दस्ताना एवं प्रोजेक्टर द्वारा स्लाइड से प्रशिक्षण तथा सर्टिफिकेट दिया गया ।

नासवी एवं नेशले इंडिया लिमिटेड के  स्ट्रीट फूड बिक्रेताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू।  नासवी एवं नेशले इंडिया लिमिटेड के  स्ट्रीट फूड बिक्रेताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू।

 

इस अवसर पर उपस्थित मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि आज स्वर्गीय वीरेंद्र प्रसाद जी के सपना साकार होता दिख रहा है उन्होंने कई बार मुझसे कहा था कि भी दुकानदार खादय सामग्री बेचता है उन लोगों को प्रशिक्षण देने की जरूरत है। आज वह दिन आ गया है। प्रशिक्षण में बताया गये सभी विषयों को ध्यान पूर्वक सुने और इस पर अमल करें। इस अवसर पर बिरजू कुमार वार्ड पार्षद ने कहा कि फुटपाथ वेंडरों को प्रशिक्षण देने की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। मौके पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि इस प्रशिक्षण की आवश्यकता इसलिए है कि राजगीर एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है यहां हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं अगर इस प्रशिक्षण का हर एक पहलू पर ध्यान दिया जाए एवं दुकान में उसी तरह से मेंटेन किया जाए तो आपका बिजनेस काफी बढ़ जाएगा। नासवी की ओर से उपस्थित प्रशिक्षक राजीव कुमार व अजय कुमार, ने कहा कि प्रत्येक फुटपाथ दुकानदारों को छह तरह का प्रमाण पत्र अपने ठेले में लगा कर रखना है जिससे कि आपकी गुणवत्ता दूर से ही देखा जा सके एवं सरकार के नियमों को अक्षर:सह पालन किया जा सके। मौके पर मंच के प्रदेश स्तरीय सदस्य गोपाल भदानी, मंजू देवी सरोज देवी नागेंद्र कुमार जैन संत सोहम् मुनि जी महाराज संरक्षक सुनील कुमार, नगर पंचायत राजगीर डे एनयूएलएम के प्रमोद कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पप्पू चौधरी, अभिषेक कुमार, अजय कुमार, सुरेश प्रसाद, देव महतो, रवि कुमार , रोहित कुमार, धर्मवीर कुमार ,सीताराम चौधरी, प्रदीप कुमार , विकास कुमार , प्रेमपाल कुमार, राकेश कुमार ,अरुण चौधरी, चंदन कुमार, राजीव कुमार ,नीरज प्रकाश ,मुकेश विश्वकर्मा , धर्मजीत चौधरी, सुनील कुमार , छोटे राम, राजू रवानी, विजय चौधरी, मदन लाल बनारसी गुड्डू कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments