हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) का दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक नालंदा के राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। इस अवसर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित पार्टी के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन कर किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बैठक में पार्टी की मजबूती एवं आगे की रणनीति पर परिषद के सदस्यों के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में हम पार्टी की भागीदारी एवं विभिन्न सीटों पर हिस्सेदारी को लेकर पार्टी के सदस्यों से राय ली जाएगी।
इस दो दिवसीय बैठक के दौरान हम पार्टी के रिक्त स्थानों पर संगठन का चुनाव होना है। 3 साल पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाती है लेकिन इस बार किया बैठक 2024 का चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।