Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमबच्चों के मौलिक अधिकार पर दो दिवसीय क्षमता बर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू।

बच्चों के मौलिक अधिकार पर दो दिवसीय क्षमता बर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू।

राजगीर :- आज शुक्रवार को हमारी पाठशाला परियोजना फेज दो के अंतर्गत बच्चों के अधिकार पर सरकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय गैर आवासीय प्रखंड स्तरीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कैथोलिक चर्च स्थित सागर संगम भवन में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन कैथोलिक चर्च के फादर जेम्स रोजारियो, सिस्टर सुराणा,नगर परिषद राजगीर व नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी सेवा केंद्र कुर्जी पटना के परियोजना समन्वयक अनु कुमारी ने उपस्थित अधिकारीगण को अपने संस्था बिहार वॉटर डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से हार्दिक अभिनंदन करते हुए संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दिया।

बच्चों के मौलिक अधिकार पर दो दिवसीय क्षमता बर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू।  बच्चों के मौलिक अधिकार पर दो दिवसीय क्षमता बर्द्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू।

स मौके पर प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अमृता कुमारी ने अभिभावकों के बीच बाल मजदूरी, बाल विवाह, ई श्रम कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। बाल विकास परियोजना के प्रबेक्षक सीमा कुमारी ने बच्चों के पोषण, परवरिश योजना की पूरी जानकारी देते हुए बच्चों को नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित राजगीर नगर परिषद के ब्रांड एंबेस्डर भैया अजीत ने शिक्षा से संबंधित जागृति गीत,स्वच्छता जागरूकता गीत के द्वारा बच्चों एवं अध्यापकों को प्रेरित किया है। साथ ही बच्चों के मौलिक अधिकार पर प्रकाश डाला, परियोजना समन्वयक उसता सर ने बच्चों के विकास के बारे में बोले कि बच्चे कल के भविष्य है इनको सही से लालन-पालन की जरूरत है जिससे कि वह आगे बढ़कर देश और समाज का नाम रोशन करे। इस मौके पर परियोजना समन्वयक सोनी कुमारी, पर्यवेक्षक प्रह्लाद पासवान, अनुदेशक नीतू कुमारी, रूपा कुमारी ,रवि रंजन कुमार , राजेश कुमार ने भाग लिया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पर्यवेक्षक पहलाद पासवान ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments