प्रतीक प्रभाकर की रिपोर्ट – नूरसराय थाना क्षेत्र के दनियावां-सरमेरा फोरलेन(SH-78) दुहिचक मोड़ से पहले रौनक लाईन होटल के पास की घटना । 1. सत्येंद्र राम, उमर 25 से 28 वर्षीय पिता रघुनंदन राम,चंडी थाना क्षेत्र गुणजर चक ग्राम का रहने वाला है, अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद भी जीवित है 2.- मोहन राम, उम्र 25 वर्ष, पिता जैनेंद्र राम, चंडी थाना क्षेत्र के गुंजन चक गांव के रहने वाले है इनकी मौत हो गई दुहिचक मोड़ के नजदीक अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए जिस कारण एक चचेरे भाई भाईयों की घटनास्थल पर हीं मृत्यु हो गयी।नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी खबर मिलते हीं अपने दल-बल को साथ घटना स्थल पर पहुँच कर घायल व्यक्ति को नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा एवं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। एएसआई अजय पासवान ने बताया कि दोनों चचेरे भाई रवि से अपने घर को चंडी थाना क्षेत्र के गुंजन चौक गांव जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक आकर टक्कर मार कर निकल गए, जिससे एक चचेरे भाई की मौत हो गई और एक बुरी तरह से घायल हो गया
अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो चचेरे भाई एक की मौत एक बुरी तरह से घायल ।
0
140
RELATED ARTICLES